Before i Wake :- देखे जो मेरे आपके जैसे नॉर्मल लोग होते हैं वह बेड पर गिरते हैं चैन की नींद सो जाते हैं लेकिन कुछ स्पेशल चोसेन वन नीद के रास्ते सपनों की दुनिया के एक अलग से मेहमान बन जाते हैं।
एक ऐसी कहानी जो सोचने पर मजबूर कर देगी जो हम बंद आंखों से सपने देखते हैं अगर वह जिंदा हो जाए तो असली और नकली का फर्क कैसे पता चलेगा Before I Wake एक खतरनाक हॉलीवुड फिल्म है जिसको आप हॉरर मिस्ट्री सस्पेंस फिल्म किसी भी कैटेगरी में जूस कर सकते हैं।
Before I Wake Movie
इन सब कैटेगरी में आसानी से Before I Wake फिट बैठती है सबसे कमाल की बात फिल्म हंड्रेड परसेंट फ्री में देखने को मिलेगी और आपके लिए बोनस यह है कि इस फिल्म को आप (Hindi Dubbe) हिंदी डबिंग में भी देख सकते हैं।
Story
कहानी एक डिफरेंट लोली कपल की है जो कुछ साल पहले एक खतरनाक हादसे में अपने बेटे को हमेशा हमेशा के लिए खो बैठे हैं फिर जिंदगी में उम्मीद बनकर आता है एडॉप्शन नाम का शब्द जब यह एक किड ऑर्गेनाइजेशन से अपने इन कंप्लीट फैमिली को कंप्लीट बनाने का सोचते हैं।
यहां से इनकी लाइफ में एंट्री होती है कोडी नाम के बच्चे की जिसका पास्ट काफी खतरनाक रास्ते से गुजर चुका है 3 साल पहले अपनी मां की डेट को फेस करके पहली बार किसी कपल ने अडॉप्ट किया वह लोग कुछ दिनों बाद इसे वापस लौटा गए।
फिर जब दूसरे कपल के पास भेजा गया तो मानो वह हवा में गायब हो गए हैरानी की बात यह है कि कोड़ी उस घर में 1 महीने अकेला रहता था लेकिन दिक्कत सिर्फ कौड़ी के साथ नहीं है।
जो लोली कपल है उसमें फीमेल को एक अजीब सी बीमारी है इनको अक्सर रातों को खुली हुई आंखों से अपना मरा हुआ बेटा दिखाई देता है सब कुछ छोड़ कर कोड़ी इस फैमिली का नया हिस्सा बन जाता है।
और फिर शुरुआत होती है अजीबोगरीब सफर की हिंदी वाला नहीं इंग्लिश वाला सफर दरअसल बात यह है की कोड़ी से जुड़े हुए कुछ सीक्रेट धीरे-धीरे कहानी में बाहर आने लगते हैं।
जो पहली नजर में तो नॉर्मल फील होते हैं बाद में घर वालों के होश उड़ा देते हैं पहले की कोड़ी को बटरफ्लाई के बारे में पढ़ना का बहुत शौक है और शौक इतना है कि बिस्तर के बगल मेंं बुक रखी रहती है जिसका कनेक्शन कीड़े मकोड़े से है।
दूसरा सीक्रेट यह है कि कोड़ी को रात में सोने से डर लगता है इतना ज्यादा डर की रात को खुद को जगाए रखने के लिए मेडिसिंस का सहारा लेता है नींद की गोली खाना नॉर्मल है लेकिन फिर उसका उल्टा कुछ गड़बड़ नहीं लगता।
तीसरा वाला सीक्रेट काफी डरावना और घिनौना है दरअसल कोडी के हिसाब से अगर वह रात को सो गया तो घर में एक राक्षस की एंट्री हो जाएगी जिसका नाम है टैंकर जिसने कोडी से वादा किया है जिंदगी भर उसके साथ रहेगा।
अब ट्विस्ट यह है कि बच्चा तो बच्चा होता है बच्चे की बात पर मम्मी पापा को भरोसा नहीं होता और उसकी नींद ना आने वाली दवाई को छुपा दिया जाता है और कोडी पहुंच जाता है सपनों की दुनिया में।
और उसी रात एक अनजाने मेहमान की घर में एंट्री हो जाती है नाना टैंकर भाई साहब नहीं आए हैं इस घर का पहला बेटा जिंदा होकर वापस लौट आया है और इस बार मम्मी नहीं पापा को भी खुली आंखों से दिखाई दे रहा है।
सब उसे खुली आंखों से देख पा रहे हैं क्यों लगाना आपको 440 वोल्ट का झटका कि मरा हुआ लड़का कैसे वापस लौट आया वादा तो शैतान के आने का हुआ था यही सोच रहे हो ना अभी तो गुरु तुमको यह भी नहीं पता कोडी पिछली बार जिस घर में मेहमान बन कर गया था।
वहां के मिस्टर फिलहाल जेल में है और मिसेस ऊपर आसमान में भगवान के घर देखो हॉरर फिल्म डरावनी शक्ल से या फिर पेनी नुकीली आवाजों से डराने के चक्कर में कहानी को दाव पर लगा देती है।
और एंड में आप खुद ही सोचने लगते हो कहानी में दम नहीं था यार बस यह वाली शिकायत करने का आपको मौका इस फिल्म में नहीं मिलेगा फिल्म में भूत कैसा है इसका जवाब 100 में से 100 फिल्मों में मिलेगा।
लेकिन भूत क्यों है क्या है इसका जवाब आपने पूछा किसी फिल्म से Before I Wake Movie देखो तो तुम खुद ब खुद समझ जाओगे।
फिल्म सस्पेंस थ्रिलर के अराउंड भले ही लिखी गई हो लेकिन इसके सेंटर में है इमोशन जो इस फिल्म के भूत को आपके दिमाग में फोटो फ्रेम बना कर हमेशा के लिए डाल देगा।
एक लास्ट चीज यह भी याद रखना फिल्म में दिखाया गया है उस स्टेट से मैं और आप कई बार गुजर चुका हूं कुछ डर टेंपरेरी होता है जो पीछा छोड़ कर भाग जाता है और कुछ डर परमानेंटली मेहमान बनकर जिंदगी भर साथ चलता है।
इसको बाकी दुनिया पागलपन समझती है लेकिन सच्चाई वही जानता है जो रियल्टी में से गुजरता है इंसान का खाली दिमाग शैतान का घर होता है किसी ने सोच समझकर ही बोला था।
Platform
और क्यों बोला तुम इस फिल्म को देखने के बाद नहीं पूछोगे अभी बिना टाइम वेस्ट किए सीधा पॉइंट पर आते हैं यह फिल्म आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी वह भी बिल्कुल फ्री वह भी हिंदी डबिंग के साथ।
अगर नहीं ढूंढ पाए तो अमेजॉन प्राइम पर चले जाना वहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में अवेलेबल है जाते जाते यह कमेंट करके जरूर बताते जाना कोई तुम्हारा भी तो दोस्त नहीं है जो खुली नहीं सिर्फ बंद आंखों से दिखाई देता है हां कि ना आज तो सच बता कर ही जाना।
बाकी कुछ पसंद आया हो या फिर शिकायत करनी हो तो आप मुझे कमेंट के जरिए बता सकते हैं।