Bhumi Pednekar Upcomin Film 2022: भूमि पेडनेकर का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस ने हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है. वह अपनी फिल्मों में नई ऊर्जा से भरी नजर आती हैं. उन्होंने ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया.
उन्होंने ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया. Bhumi Pednekar आज (18 जुलाई) अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी आने वाली फिल्मों पर.
Bhumi Pednekar Upcomin Film 2022
1) Raksha Bandhan
‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. इसकी कहानी लड़कियों की शादी के दबाव और खर्च पर आधारित है.
फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार चार बहनों का इकलौता भाई है। इन बहनों की भूमिका सादिया खतीब, शाहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत निभा रही हैं। इसमें भूमि के साथ अक्षय की जोड़ी बनी है. इसमें वो अक्षय की गर्लफ्रेंड का रोल करेंगी।
2) The Lady Killer
अर्जुन कपूर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ में भूमि मुख्य भूमिका निभाएंगी. यह पहली बार होगा जब अर्जुन-भूमि की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी. अजय बहल द्वारा निर्देशित यह एक थ्रिलर फिल्म है.
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. भूमि ने कहा था, ”फिल्म ‘द लेडी किलर’ ने शुरुआत से ही मुझे आकर्षित किया है. मैं इसे लेकर नर्वस और उत्साहित दोनों हूं.”
3) Govinda Naam Mera
गोविंदा नाम मेरा शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित एक कॉमेडी थ्रिलर है. इस फिल्म में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि नजर आएंगी. विक्की जहां गोविंदा वाघमारे की भूमिका निभाएंगे,
वहीं भूमि उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी. कियारा विक्की की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले हैं. पिछले साल इस फिल्म की घोषणा हुई थी.
4) Bheed
भीड़ एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें भूमि राजकुमार राव के अपोजिट दिखाई देंगी. यह दूसरी बार होगा जब दोनों ‘बधाई दो’ के बाद एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है.
यह फिल्म इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. उम्मीद है एक बार फिर भूमि सोशल ड्रामा फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लेंगी.
5) Afwah
‘अफवाहें’ एक थ्रिलर है, जिसमें भूमि दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा करेंगे. फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के साथ मिलकर किया जाएगा.
फिल्म को लेकर भूमि ने कहा था, ”सुधीर सर हमेशा मेरी विश लिस्ट में रहे हैं. यह और भी खास है, क्योंकि ‘भोद’ के बाद मैं फिर से अनुभव और भूषण कुमार के साथ काम कर रही हूं. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं. मैं बेहद रोमांचित हूं.”