November Story Review In Hindi :- नवंबर स्टोरी वेब सीरीज रिव्यू हाइड एंड सिक गेम खेला है सोचो आंखो पे पट्टी बांध कर रात के ठीक 12 बजे काले घेरे अंधेरे मे जंगल के बीचों बीच छोड़ दिया जाए और पकड़ने के लिए दूसरा खिलाड़ी सिर्फ एक हो।
मजा आयेगा ना। कुछ ऐसी ही सेम टू सेम फीलिंग्स देने के लिए होत्स्तार ने एक नई वेब सीरीज लॉन्च की है।
November Story Review In Hindi
दो चीजे जिससे हर इंसान डरता है स्कूल में पढ़ाई गई साइंस और गुस्से में पापा के चेहरे पर हीरो से विलेन बनने वाले साइंस।
बस इन दोनों को फटा फट याद करलो शो को अच्छे से समजने के लिए। नवंबर स्टोरी एक चालाक खतरनाक और खून से भरी हुई मर्डर मिस्री थ्रिलर।
वो कहानी जो असली ना हो कर भी आपके रीयल लाइफ मे दिमाग को उलत पलट करने की ताकत रखती है। चैलेंज है मेरा इस रिव्यू को पढ़ कर आप खुदको इस शो को देखने से नहीं रोक पाओगे।
STORYLINE
November Story Review In Hindi कहानी एक मशहूर राइटर के इतग्रीत बनी हुई है। जिनको क्राइम थ्रिलर लिखने का बोहत शोक है। सिर्फ दो लोग २४ मे से २४ घंटे सिर्फ एक दूसरे को मारने के बारे में सोचते है।
पेहला खूनी और दूसरा राइटर। ये बंदा दूसरी कैटेगरी में पहले नंबर पर आता है। ठीक अपनी पापा की तरह बेटी का दिमाग भी तेज भागता है। बंदी एक एक्सपर्ट कंप्यूटर इंजिनियर है। जो अक्सर टेडे मेडे पुलिस केसेस को सुलझाने में कानून के हाथो को थोड़ा और लम्बा करती है।
इन दोनों के जिंदगी में ट्रेजेडी ये है कि पापा द राईटल एंजाइम नाम कि खतरनाक बीमारी का सीकर हो गए है। बन्दा धीरे धीरे अपनी याददाश खोने लगा है। एक पॉइंट आयेगा जब सारी यादें 100% डिलीट।
बस उस मोमेंट से पेहले ये अपनी लास्ट क्राइम नोबेल की कहानी कंप्लीट करना चाहते है। आखरी इच्छा टाइप्स समझ लो। सोच रहे होे कहानी याद केसे रहेगी इनको तो भूलने की बीमारी है।
तो बंदे ने घर की दीवार को ही अपना दिमाग बना लिया है जिसपे सारी यादें लिखी हुई है। लेकिन शो मे ट्वीस्ट आता है जब राइटर्स की बुक से क्राइम बहार निकल के रीयल लाइफ मे होने लग जाते है।
टोटल दो केसेस है जिसने पुलिस से लेके पूरे सेहर को हिला के रख दिया है। पहला कई सालो से बंद पड़े एक सुनसान घर में अजीबो गरीब हालत मे मिली एक औरत की लाश। बॉडी पे 47 निशान है किसी नोकिली चीज से चोट पोहचाने के। पूरी बॉडी पे पैंट लगा हुआ है ताकि फिंगरप्रिंट्स की टेंशन ही ख़तम।
पुलिस आयेगी तो सिर्फ बॉडी को लेकर वापस। किलर को पकड़ना एकदम इंपॉसिबल समझ लो। दूसरा केस कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का है। पुलिस केसेस की इंफॉर्मेशन जिस सिस्टम मे स्टोर की जाती है उसे किसीने हैक कर लिया है। चोरी हुआ है एक पुलिस रिपोर्ट जिसको ढूंढ निकालना रेगिस्तान में से एक सुई निकालने जितना मुश्किल है।
चलो एक छोटा सा हिंट दे देती हूं उप्पर वाले दोनो केसेस मे एक चीज कॉमन है जो है अनु। क्योंकि जिस घर में मर्डर हुआ है वो घर अनु के पापा का है और दूसरे केस में जिस जगह का कंप्यूटर हैक किया गया है उस ऑफिस में कंप्यूटर इंजिनियर है अनु।
एक मजेदार बात और है ये राइटर साहब कभी कभी हेलूसुनेट करते है मतलब खुली आंखों से सपने चालू। और तो और इनका एक इमेजीनरी दोस्त भी है जो किसी और को दिखाई नहीं देता लेकिन ये उसकी हर बात मानते है।
अब उप्पर वाले ज्ञान को सुनने के बाद ये पैंट से बॉडी को चमकाने वाला खूनी कहीं राइटर ही तो नहीं। अपनी आखरी कहानी लाल खून वाली रीयल लाइफ मे पूरी तो नहीं कर डाली किसी की जान लेकर।
अपनी अनु के तेज दिमाग को भी हल्के में मत लेना। कहीं अपनी पापा की लास्ट विश जल्दी से जल्दी पूरी करने के चक्कर में कंप्यूटर से पुलिस कैसे चुराके अपने पापा की कहानी तो नहीं बना दाला।
वैसे एक चीज नोटिस की या नहीं शो का नाम नवंबर स्टोरी क्यों रखा गया है। इसके बारे में नहीं बतउंगी आपका मजा खराब नहीं करुगी।
देखो क्राइम शोस आपने बोहत सारे देखे होगे लेकिन नवंबर स्टोरी का कहानी बताने का तरीका सबसे अलग है। पेहले एपिसोड में आपके सामने सवाल और जवाब दोनों रख दिए जाते है। दिल बोलेगा केस तो सॉल्व होगया लेकिन दिमाग मानता है ये राइटर बाबू का धोका है जिनकी आंखो से सच एकदम दूर है।
दूसरी शैतानी एक ही शो मे दो कहानी को एक साथ चलाना। हर एपिसोड की शुरुवात मे 5 से 6 मिनट पास्ट से कुछ धुंधली यादे दिखाई जाती है। उसके बाद दूसरी कहानी सुरु अपने राइटर और अनु की।
अब पब्लिक का काम है इन दोनों कहानियों को आपस मे जोड़ना। और यकीन मानो मेरे दोस्त इस शो का राइटर आपकी सोच को भोहत अचेसे पहेचानता है। जो भी आप सोचोगे वो तो बिल्कुल नहीं होगा।
तीसरी कलाकारी का कनेक्शन है बेग्राउंड मूसिक के साथ। स्क्रीन पर लाल खून बताने से कोई भी शो मर्डर मिस्ट्री नहीं बान जाता उसको जरूरत पड़ती है दिल को धक धक करने पर मजबूर करने वाले हौंतिंग और इंटेंस मसिक की।
बस ये संगीत वाली फील्ड में इस शो ने चक्का मार दिया है। एक काम करना इसके बाद जाके ट्रेलर देख लेना आप खुद ही समझ जाओगे।
All Episodes
सबसे बड़ी तारीफ की बात है पूरे 7 एपिसोड के लिए किसी सस्पेंस को लगातार बनाए रखना। और एंड मोमेंट पर चेस की तरह पब्लिक को चेक मेट करना। लेकिन बीच बीच में मन करेगा कि 5 मिनट की नींद मार लेता हूं क्युकी कहानी थोड़ी सी धीमी होजाएगी।
इंशोर्त इंडिया मे भेंटे भेंटे हॉलीवुड के क्रिएटिविटी के दर्शन हो जायेगे। मेरी तरफ से नवंबर स्टोरी को 5 मे से 4 1/2 स्टार। एक स्टार ग़लती से भी कोई लूस पॉइंट ना छोड़ने के लिए।
एक स्टार शो से लगातार कनेक्शन बनाए रखने वाले मजबूर और चिलिंग बेग्राउड मुशिक के लिए। एक स्टार दो अलग अलग कहानियों को परेलर चलाके दिमाग़ के तार हिलाने वाले चालाक राइटिंग के लिए।
एक स्टार शो से जुड़े हुए सभी एक्टर की स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस के लिए। और हाफ स्टार सीरीज की ओपन और एंडिंग के लिए।