दुनिया में दो टाइप के लोग होते हैं, पहले वह जो अपने जिंदगी का रिमोट अपने हाथों में रखते हैं, दूसरे वह सब कुछ किस्मत के हवाले छोड़ कर चैन कि नींद सो जाते हैं,
अगर आप इन डेस्टिनेशन पर यकीन रखते हैं, तो वेरी गुड अपने ख्याल काफी मिलते हैं. अगर आप ऑप्शन वन चुनते हो तो टाइम आ गया है, किस्मत के खेल की सच्चाई का पता लगाने का।
Taqdeer Web Series Hindi
आज हम बात करेंगे एक वेब सीरीज बारे में जिसका नाम तकदीर है, सबसेेे बढ़िया बात आप को यह सो बिल्कुल फ्री में मिलने वाला है, वह भी बिल्कुल हिंदी डबिंग के साथ।
तकदीर जो वेब सीरीज है सस्पेंस, थ्रिलर, क्राईम, ड्रामा है. जो इंसान की चाबी ऊपर बैठा कोई और ही चलाता है, इस बात को हंड्रेड परसेंट साबित कर देती है।
Story
कहानी एक फिजर बेन ड्राइवर की है जो मरे हुए लोगों की डेड बॉडी को इधर सेेे उधर करता है डेड बॉडी को हॉस्पिटल से घर तक या हॉस्पिटल से कब्रिस्तान तक पहुंचाने की जवाबदारी तकदीर भैया की है।
बस समझ लो इंसान दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपनी लास्ट ड्राइव उनके साथ ही करता है। अरे भाई रोमांस वाला इंगल मत ढूंढो वेन मैं बिल्कुल अकेला ओबी डेड बॉडी के साथ एकदम हॉरर है बॉस।
लेकिन कहानी में तब ट्विस्ट आता है। 1 दिन अननोन डेड बॉडी इन की गाड़ी में प्रकट हो जाती हैं, मतलब एक मरे हुए इंसान का शरीर जिसको ना तो तकदीर लेने गए नाही कोई और उसको गाड़ी में रख कर गया।
आखिर यह डेड बॉडी है किस की और इसकी मौत का रीजन क्या है? नेचुरल या फिर मर्डर ऐसा कौन सा सीक्रेट है, जिसको हमेशा हमेशा के लिए दबाने की कोशिश किसी शैतान नेे की है।
बस ठीक आपकी और मेरी तरह ही तकदीर के दिमाग में भी क्वेश्चन घूमने लगते हैं, अब आगे दो रास्ते हैं इनके पास पहला डेड बॉडी को किसी कचरा या नाले में फेंक कर सब कुछ हमेशा हमेशा के लिए भूल जाएं।
दूसरा रास्ता थोड़ा मुश्किल है, तकदीर खुद इस डेड बॉडी की जगह सो सकते हैं, सही समझे इस मर्डर का असली मकसद पता लगाकर असली किलर तक पहुंचने की कोशिश जिसमें खून की नदियां बहने की हंड्रेड परसेंट गारंटी है।
अब एक और मजेदार चीज तो बताना ही भूल गया तकदीर भैया के फोन पर धमकी वाला एक कॉल आता है, जब जब तकदीर इस बॉडी से पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं।
कॉल के पीछे कौन है कहां से बोल रहा है इसका कुछ पता ठिकाना नहीं है लेकिन मकसद बस एक तकदीर को डरा धमका कर बॉडी के पास रखना यह बात को इंश्योर करना कि बॉडी कहीं गायब ना हो जाए।
इस साइड का एक दूसरा कनेक्शन भी है जिसका कनेक्शन मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है एक टीवी चैनल के मशहूर जर्नलिस्ट्स जो रातों-रात गायब हो गई हैं बस इंफॉर्मेशन इतनी थी कि यह लास्ट टाइम एक ऐसी लड़की से मिलने गई थी।
जिसका रेप पॉलिटिक्स से जुड़े बड़े पावर वाले शैतान ने किया था बस इसी सच को रिपोर्टर मैडम टीवी पर लाना चाहती थी अब तकदीर वैन में पड़ी डेड बॉडी का इस रिपोर्टर के साथ क्या कनेक्शन है।
क्या लगता है तकदीर इस डेड बॉडी का सच ढूंढेंगे या फिर मौका मिलते ही तकदीर इस डेड बॉडी से पीछा छोड़आएंगे और यह मरा हुआ इंसान तकदीर केे पास ही क्यों पहुंच गया।
इसे किस्मत का खेल कहें या इसके पीछे कोई बड़ा प्लान छुपा हुआ है देखो क्राइम शो तो आप लोगों ने बहुत देखे होंगे बॉलीवुड या हॉलीवुड हर जगह सस्पेंस थ्रिलर की भरमार है।
लेकिन तकदीर स्पेशल है क्योंकि पूरे 8 एपिसोड के सफर में ठीक लास्ट मिनट पर कहानी का सच बाहर आता है उससे पहले शो की राइटिंग हमारे दिमाग के साथ खेल जाती हैं।
कभी उस पर शक होता है तो कभी इस पर लेकिन असली सच्चाई एकदम आंखों से बिल्कुल दूर यह उस टाइप की वेब सीरीज है जिसका असली हीरो कोई एक्टर नहीं बल्कि उसकी कहानी है।
जैसे पहले कहानी के अंदर फिर दूसरी फिर तीसरी और लास्ट सब कहानी को आपस में जोड़ना डायरेक्टर साहब आपको सेल्यूट।
एक बात और यह पूरा का पूरा शो बेंगली लैंग्वेज में सूट हुआ है लेकिन जो हिंदी डबिंग है वह बिल्कुल परफेक्ट है ना कोई फालतू कमेंट की के डायलॉग घुस आए गए हैं और ना ही जबरदस्ती इसमें यूमर घुसाने की कोशिश की गई है।
Cast
ओरिजिनल इमोशन को वैसे का ठीक वैसा ही डाला गया है तारीफ बनती हैै इस बात के लिए और सो की स्टारकास्ट एकदम जबरदस्त एक्चुअली में जो लीड कैरेक्टर है चंचल चौधरी वह एक्टिंग नहीं कर रहे हैं वह कैरेक्टर को जी रहे हैं।
अब और ज्यादा कुछ मैं बता नहीं सकता नहीं तो सीरीज का मजा खराब हो जाएगा अब बारी है खुद जाकर एपिसोड नंबर वन देखने की अब कहां पर देखोगे अपना एम एक्स प्लेयर हंड्रेड परसेंट फ्री वाला देवता।
जाकर देख लेना हिंदी वाली डबिंग मिल जाएगी बाकी कुछ पसंद आया हो या शिकायत करनी हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं।