The Family Man Season 2 Trailer REVIEW In Hindi By Desh Jagat

The Family Man Season 2:- द फैमिली मेन सीजन 2 ट्रेलर रिव्यु, सुपरहीरोज मूवी देखते हो जैसे कि सुपरमैन, बैटमैन, आयरन मैन, स्पाइडर मैन, मज़ा आता है ना लेकिन ये सब झुत है सच सिर्फ एक है द फैमिली मैन।

The Family Man Season 2 Trailer REVIEW In Hindi By Desh Jagat

 

The Family Man Season 2

ये टेडी मेडी शकलवाले प्राणियों से लड़ना एक तरफ लेकिन असली जंग होती है परिवार के खिलाफ वो धुस्मन जिसे मार नहीं सकते और छौद भी नहीं सकते। एक छत के नीचे  दुश्मन के साथ रात गुजारना ये सिर्फ फैमिली मैन ही कर सकता है। अपना देसी हीरो जो सीजन 2 मे वापस आ गया है वासेपुर के लाला मनोज सर। 

अब बात करते है कि सीजन 2 मे मिलने क्या वाला हैं। कॉमेडी होगी, एक्शन होगा, सस्पेंस होगा और इन सबको हकीकत में बदलने वाला इमोशन भी इंशॉर्त टैलेंट जिसकी बॉलीवुड को इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत है। 

STORYLINE

कहानी इस बार मुंबई से हट के साउथ के तरफ भाग गई है। अपना ख़ूबसूरत चेन्नई सेहर जिसपे कुछ शातिर दिमाग वाले चालाक लोगो कि गन्दी नजर पड़ गई है।

समांथा मैडम का ब्यूटीफुल एंड लवली चेहरा हर नौजवान इंसान अच्छे से पहेचानता होगा। पर इस बार उसपे प्यार नहीं बल्कि उससे डर लगेगा। बंदी सीजन 2 मे फैमिली मैन के दिन का चेन और रात की नींद दोनों  गायब करने वाली है।

ट्रेलर मे इसकी एंट्री देखकर विलेन हो तो ऐसा डाइलोग अगर किसी पे फिट बैठता है तो वो है समांथा। मतलब आंखो से ही मार डालेगी ऐसा लग रहा है उप्पर से पीछे बजने वाला चेन्नई फ्लेवर का बेग्रांउड मुसिक।

खैर बुरी बात छोदो गुड न्यूज ये है कि श्रीकांत भैया ने नवी गाड़ी खरीद ली है और ऑफिस जॉब भी करने लगा है। नहीं पिछली बार की तरह नहीं इस बार रीयल कररहा है।

वहीं 10 से 5 वाला माया जाल जिसमे फस कर इंडियन मर्द और औरत दोनों भी पूरी जवानी बर्बाद कर देते है। श्री भैया उसके थ्रू अपने टूटे फूटे घर के रिश्तों को रिपैर करने की कोशिश मे लगे हुए है।

वैसे ट्रेलर मे इस मैन की फैमिली के रिएक्शन देख कर लगता नहीं कि सरदार खान को इतनी आसानी से चाबी मिलने वाली है। स्पेशली भाभी जी के तेवर वंडर वूमेन से भी जादा खतरनाक लग रहे है।

सीजन 2 मे श्रीकांत भैया का सिर्फ एक गोल होगा जिंदगी के डिस्नरी मे बैलेंस नाम का वर्ड लिखना। एक तरफ देश के लिए जान लुटाने को तयार खड़ा ऑफिसर तो दूसरी तरफ पति से लेकर पिता तक का सफर एकदम सक्सेसफुली पूरा करने वला महा जुगाड़ू इंसान।

देखो फैमिली मैन 2 ओरिजनली कुछ महीने पहले रिलीज होने वाला था लेकिन फिर होगया तांडव। लेकिन ये जो डिस्टर्बेंस हुआ है वो फैमिली मैन को भोत फायदा पोचाएग।

क्युकी हम इंसान का तो काम ही है चूपी हुई चीजों में नाक घुसाना। सबसे बड़ा सवाल वो ऐसी क्या कॉन्ट्रोवर्सी थी जिसे दबाने के लिए एमेजॉन ने इतना वक्त खर्च के दिया।

आप भी जानना चाहते हो ना बस यही चीज तास के पत्तो में छुपा हुआ इक्का साबित होगी। वैसे सरप्राइज़ से याद आया टीवीएफ वाले संदीप भैया को जानते हो वो बंदा भी फैमिली मैन की फैमिली मे है।

सीजन 1 के एंड सीन मे इनको गोली लग गई थी उसके बाद क्या हुआ इसका जवाब आपको सीजन 2 मे मिलेगा। संदीप भैया जिंदा बच गए होगे तो बंदा आग लगा देगा। अब तुम्हारा तो पता नहीं पर में तो मनोज भैया की तगड़ी वाली फैन हूं। 

ट्रेलर मे इनके मुंह से को मीठे मीठे बोल भार निकले है उससे अंदाज़ तो लग ही गया होगा कि इनके अंदर का छुपा हुआ सरदार खान बाहर आने वाला है। जंग इस बार एकदम आर पार की होगी।

एक तरफ फैमिली मैन तो दूसरी तरफ सुपर विलेन। एंड मे जीत किसकी होगी इसका पता लगाने के लिए जादा वेट नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ 15 दिन बचे है 4 जून को आपको देखने मिल जाएगी।

आशा करता हूं आपको ट्रेलर रिव्यू पसंद आया होगा तो हमें कमेंट करना ना भूलें या कुछ शिकायत हो तो भी हमें बताएं।

Leave a Comment