The Last Hour Web Series :- द लास्ट आर् वेब सीरीज रिव्य, अच्छा बताओ दुनिया में वो कोनसी चीज है जिसको पॉवर, पैसा या नेता जी की सफेद टोपी तीनो मे से कोई नहीं खरीद सकता, नहीं पता?
मे बताऊं टाइम। वक्त ही एक ऐसी चीज है जिसकी कोई कीमत बनी ही नहीं है। लेकिन नीरास मत हो रीयल लाइफ मे ना सही सिनेमा के पर्दे पर तो ऐसा हो सकता है।
The Last Hour Web Series Review
बस इस बार बारी है घढ़ी के कांटे को पीछे घुमाने की। ड लास्ट आर् वेब सीरीज जिसको हॉरर, सस्पेंस, थिरिलर किसी भी कैटेगरी में अपने हिसाब से डाल लेना।
दिमाग में कभी ऐसा ख्याल आया है कि मरने के बाद आपके साथ क्या होता होगा। लाइफ आफ्टर डैथ मे कितना दम है ये जानना चाहते हो तो ये वेब सीरीज आपके लिए सही है।
Web Series Storyline
कहानी नॉर्थ ईस्ट के एक छोटे से शहर से शुरू होती है जहा पे पहाड़ों को लोग अपना भगवान मानते है। उनके शब्दों में लिखु तो देवी मा जो हर बुरी तकातो से रक्षा करती है। इस सेहर मे एक खासियत और है कि इसका क्राइम रेट काफी काम रेहता है।
रेकॉर्ड्स की बात माने तो पिछले तीन सालों मे गिनती के पांच मर्डर भी नहीं हुए हैं यहां पर। इंशॉर्ट सेफ, पीकफुल, और ख़ूबसूरत सेहर है। इसी सेहर मे नए नए आए है सीनियर पुलिस ऑफिसर अरूप जिनका ट्रांसफर मुंबई से नॉर्थईस्ट किया गया है।
बंदा रिसेंटली एक एक्सिडेंट मे अपनी वाइफ को खो चुका है और फीलाल जिंदगी में शांति चाहता है बस और पहाड़ों से ज्यादा सुकून तो कहीं और मिल ही नहीं सकता। लेकिन इस बार अरूप के साथ हो गई ह चीटिंग क्युकी वो सेहर जो पिछले तीन सालों से एकदम शांत और चुप चाप भेठा था वहां होने लगते है कुछ अजीबो गरीब मर्डर।
सिलसिला शुरू होता है रोड के किनारे एक बंगाली एक्टर की लाश के साथ जिसके बगल मे कार तो खड़ी है लेकिन ड्राइवर गायब है। हैरानी वाली बात इस लड़की की जान लेने से पेहले कातिल ने इसको बड़ी बहरामी से अब्यूज भी किया है। इतना घिनौना क्राइम वो भी इस प्यारे से सेहर मे कुछ तो गड़बड़ जरूर है।
अब इस कैसे को सॉल्व करने की जीमेदारी अरूप के कंधो पर है जो धीरे धीरे मर्डर मिस्री के जाल में उल्हज जाते है । तब शो मे एंट्री होती है देव नाम के एक मिस्टीरियस लड़के की जो पहाड़ों मे मौजूद जाखरी कम्युनिटी को बिलोंग करता है। सिम्पल सब्द मे ये वो लोग है जो मरे हुए लोगों के आत्मा से बात कर सकते है।
क्या लगता है देव का ये टैलेंट मर्डर केस सुलझाने मे काम केसे आयेगा। पेहले बंदे की पॉवर को डिटेल मे समझ लो शो का जो नाम मे The last hour ये देव के शक्ति पर ही रखा गया है।
दरअसल ये बंदा देड बॉडी के बगल मे लेट कर उसके मरने से ठीक एक घंटे पेहले को रिवाइंड करके अपनी आंखो से देख सकता है। मतलब खून केसे हुआ क्यों हुआ किसने किया सारे जवाब मिल जायेगे सिम्पल, तो फिर दीकत क्या है वो एक्ट्रेस को कातिल मिला क्यूं नहीं, यही सोचते हो ना।
इसका जवाब है यमानादू एक ऐसा शैतान जो अपनी लाल आंखो से किसी भी को इंसान की मौत देख सकता है। इंशार्त इसके पास फ्यूचर कंट्रोल करने की शक्ति है। बस पास्ट मे जाने की शक्ति मिल जाए तो ये हो जाएगा अमर। इसका मतलब यनानादू को देव की पॉवर चाइए।
कहानी मे दो साइड है एक इसकी और एक देव की । इन दोनों के बीच। झूल रहे है ऑफिसर अरूप जिनको पहाड़ों की शांति वापस लौटानी है किसी भी कीमत पर। एक चोहता इंपोर्टेंट केरेटर और है परी जो अरूप की बेटी है
जो बाहर से किसी भी नॉर्मल लडकी जैसी दिखती है लेकिन दिमाग में मौजूद है अजीबोगरीब आवाजे जैसे मानो एक शरीर में तीन चार लॉग घुसे हुए है। अब तीन सवाल है और जवाब आपको खुद ढूंढ ने पड़ेंगे।
पेहला यामानादू और देव मे क्या कनेक्शन है को कहानी का हीरो है और कोन विलेन। दूसरा पहाड़ों मे अचानक सुरु हुए मर्डर का मकसत क्या है। अचानक अरूप के आने से सेहर की किस्मत क्यूं बदल गई।
और तीसरा परी के दिमाग में को रेहता है जिससे वो अकेले मे बाते करती है। और एक बोनस सवाल ये अरूप की बीवी मरने के बाद भी धरती पर क्या कर रही है।
शो की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है इसका यूनीक और डिफरेंट कॉन्सेप्ट। ऊंचे ऊंचे पहाड़ और उनके पीछे चुपे हुए सीक्रेट्स और रात में उनसे बाहर निकालने वाले शैतान। पूरी दादी नानी के कहानी वाली फीलिंग्स आती है जिसको सुनके रात की नींद गायब हो जाती है।
उसी लालच मे आप 1 से लेकर 8 तक पूरे एपिसोड देख डालोगे और पता भी नहीं चलेगा। जादू टोना भूत प्रेत शैतान भगवान वो सब कुछ जिसको देख कर पेट में गुड़ गुड़ होने लगती है उन सब को एक दम करीब से एक्सपीरियंस करने का मोका मिलेगा।
सबसे बड़ा एक्स फैक्टर जिंदा लोगो और मरे हुए लोगो को आपस में जोड़ने वाली एक अजीबोगरीब लेकिन इंट्रेस्टिंग कहानी। ऐसी चालाक राइटिंग जो रिश्ते में राधे जैसी घुसी पिती फिल्म की बाप साबित होती है।
कम से कम कुछ नया करने की कोशिश तो की है। सबसे बढ़िया चीज पता है क्या पूरा शो सिर्फ एक इंसान के इतगृत नहीं घूमता है। शो का फोकस किसी एक्टर पर नहीं बल्कि स्टोरी बिल्डिंग पर है। ऐसी टेडी मेदी कहानी जिसका जवाब सीधा सिम्पल नहीं मिलेगा दिमाग लगाओ और खुद समझो
ये सीरीज इंडियन सिनेमा में एक ऐसा एक्सपेरिमेंट मे है जो हॉलीवुड के दीवानों को डार्क फिल्म की याद दिलाएगा। लेकिन हा एक गड़बड़ है 8 एपिसोड के बाद भी सवालों के जवाब नहीं मिलेगे। सब दूसरे सीजन पे छोड़ दिया है। बस क्लाइमैक्स मे एक छोटा सा हिंट दे दिया है कि शो का असली ट्वीस्ट क्या होने वाला है।
मेरी तरफ से इसे 5 मे से 4 स्टार। 1 स्टार दिमाग को हिलाकर रखने वाले टाइम ट्रैवल और लाइफ आफ्टर डैथ वाले कॉन्सेप्ट के लिए।
1 स्टार जादू टोना भूत प्रेत और पहाड़ों के शैतान वाले कॉन्सेप्ट से बचपन की नानी वाली कहानियों से जिंदा करने वाली खतरनाक सिनेमेटोग्राफी और लोकेशन के लिए।
1 स्टार शो से जुड़े हुए सभी एक्टर की रियलिस्टिक एक्टिंग के लिए। और 1 स्टार फाइनली इंडियन सिनेमा में सुपर नेचुरल वाले जोंदा को एक न्यी जिंदगी देने वाले खतरनाक डायरेक्शन के लिए।
हाफ स्टार कटेगा 8 एपिसोड के बाद भी दिमाग के भूक को शांत ना करके ट्वीस्ट और टर्न अगले सीजन मे पुश करने के लिए। और हाफ स्टार कटेगा बीच के एपिसोड में कहानी को खरगोश की जगह कछुआ बनाके धीरे चलाने के लिए जो ऑडियंस को थोडासा बोर कर सकता है।