The Others:- अच्छा सुनो डरना मत एक सिंपल सवाल है आपसे? कोई मर जाता है तो तब कहां जाता है, हम को नहीं पता ठीक उसका उल्टा करके देखा कभी।
अरे इस बात की क्या गारंटी है कि हम जिंदा ही हैं कहीं ऐसा तो नहीं जिससे आप और हम डरते हैं वह भूत आप और हम खुद हैं।
एक ऐसी कहानी जो दिमाग के साथ छेड़खानी करते हुए सीधा दिल में उतर जाती है और एंड में सस्पेंस ऐसा की न्यूटन भी नहीं सोच सकते।
The Others Movie
The others एक सुपर नेशनल थ्रिलर है जिसमें बनावटी नहीं रियलिटी वाले भूत के दर्शन होंगे आपको जो मेरे और आपके बीच में चैन की जिंदगी जी रहे हैं।
सबसे कमाल की बात एक भी पैसा खर्च नहीं करना है फिल्म हंड्रेड परसेंट फ्री में मिलने वाली हैं और तो और हिंदी डबिंग के साथ।
Story
कहानी एक बड़े से महल टाइप के घर से शुरू होती है जहां एक अजीबो गरीब परिवार दुनिया से दूर चैनसुख की जिंदगी जी रहा है घर में मम्मी है और दो मासूम से बच्चे।
अजीब मैंने इसलिए बोला क्योंकि घर में रहने के तौर तरीके हैं रूल नंबर वन घर के शीशे में जहां से बच्चे निकलेंगे वहां पर लाइट एकदम जीरो होनी चाहिए हंड्रेड परसेंट अंधेरा एकदम डार्क वाला।
रूल नंबर दो अगर घर में एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे को पार करना है तो पहले पिछले दरवाजे को चाबी से लॉक करना पड़ेगा तभी दूसरा गेट खोला जा सकता है।
रूल नंबर 3 आपको बाइबल में लिखी बातों पर भरोसा करना पड़ेगा उनको पूरा सच मानना पड़ेगा वरना मम्मी जो है नाराज हो सकती हैं क्योंकि मम्मी को भगवान पर सवाल उठाने वाले लोग पसंद नहीं है।
यह फैमिली की जिंदगी यूं ही आराम से कट जाती अगर यह तीन अतरंगी गेट पर दस्तक ना देते तो इन तीनों का इंट्रो करा दूं यह तीनों सर्वंश है गरीबी के मारे हैं किसी ना किसी बड़े घर में काम की तलाश कर रहे हैं।
एक बात और यह तीनों इस घर में पहली बार नहीं आए हैं यह लोग यहां पहले भी सर्वेंट रह चुके हैं जब पुराने मालिक की टीवी की बीमारी के कारण मौत हो गई तब उन्हें यह महल खाली करना पड़ा।
फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों बच्चों में से बड़ी बहन तीसरे बच्चे को देखने की बात करती है जिसका नाम है विक्टर सिर्फ एक नहीं अगर इस लड़की की बात माने तो इस घर में एक पूरा परिवार रहता है।
जिसमें विक्टर के मम्मी पापा है और एक डरावनी सी बुढ़िया जो खुद को जादूगरनी बताती है शुरुआत में तो यह सिर्फ उस लड़की को ही दिखाई देता है।
लेकिन बाद में धीरे-धीरे मम्मी के साथ भी हांटिंग एक्सपीरियंस होने लगते हैं बस अब यहीं से कहानी में जंग शुरू हो जाती है।
एक तरफ इंसान और उनके साथ गरीब नौकर प्लस लवली फैमिली और दूसरी तरफ शैतान जो घर में परछाई बनकर घुस गया है और धीरे धीरे पूरे महल को अपने कब्जे मैं करना चाहता है।
क्या लगता है बंदूक की गोलियों से मम्मी शैतान को भगाने में मम्मी प्लस टीम भगाने में सक्सेसफुल हो जाएगी या फिर रात को चोरी चुपके प्यानो बजाने वाला विक्टर अपनी भूत आर्मी के साथ इस घर को अपना परमानेंट अड्डा बना लेगा।
एक जरूरी बात यह भी है यह तीन नौकर असलियत में आखिर है कौन क्या कही इस घर में पहले वो काम करते थे या फिर इस घर में घुसने के लिए एक चालक प्लान तैयार किया गया था और हकीकत कुछ और ही है।
देखो मैं ज्यादा कुछ रिवील नहीं कर सकता लेकिन इस बात की गारंटी जरूर दे सकता हूं जो कुछ भी आप ऊपर से पढ़ते आ रहे हैं वह एक बहुत बड़ा धोखा है फिल्म की असलियत एक अलग ही लेवल पर है।
आज तक आपने जितने भी मिस्ट्री और सस्पेंस वाली फिल्में देखी होगी अगर उनमें से खतरनाक एंडिंग किसी की लगती हो The Others Movie के सामने एकदम फीकी पड़ने लगेगी इसकी गारंटी है मेरी।
मैं इतना शोर कैसे हूं यही सोच रहे हैं आप लोग लेकिन मेरे हिसाब से इसके जैसी कोई दूसरी फिल्म बनी ही नहीं है आज तक।
इतना ज्यादा दिमाग लगाकर क्लाइमेट तैयार किया गया है वह आपके शरीर पर लिक्विडी बौछार करने वाला है सबसे शौक की बात जानते हो क्या।
हॉरर मूवी की तरह गंदी शक्ल वाले क्रिएचर दरवाजों की अजीब सी आवाजें या फिर खून खराबा इन सब का इस्तेमाल नहीं किया गया।
उसके बावजूद स्टोरी के दम पर जो हांटिंग फील होता है जो आपको अंदर से धक-धक वाली फील देने लगता है इनशॉट सब इस फिल्म की कहानी ही सबसे बड़ी भूत है।
अब ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करना मुझे आप जाकर फटाफट इस स्पेशल फिल्म का एक्सपीरियंस कर लो कहां पर अरे भाई यूट्यूब पर।
फिल्म मिल जाएगी वह भी हिंदी डबिंग के साथ अगर नहीं ढूंढ पाते हो तो चले जाना नेटफ्लिक्स पर हिंदी इंग्लिश आपको जो पसंद हो उस लैंग्वेज में भूतों से हेलो हाय कर लेना।